शामली। होली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ एवं जिलाधिकारी शामली के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य) पंकज कुमार और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
इस दौरान कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए गए। सभी नमूने राजकीय प्रयोगशाला को भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।