Tuesday, April 29, 2025

जम्मू-कश्मीर : डोडा में ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत घरों की छतों पर लगाए जा रहे सोलर पैनल

डोडा। लोगों को बिजली के भारी बिलों से छुटकारा दिलाने के साथ मुफ्त बिजली की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की गई थी। इस योजना के तहत घरों की छत पर आवश्यकता अनुसार सोलर पैनल लगवाना होता है, जिसके लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है। इससे बिजली बिल में कमी आने के साथ लोगों के लिए आय का साधन भी बनता है। जम्मू-कश्मीर के डोडा में मोहम्मद इकबाल मुगल ने अपने घर पर 3.2 किलोवाट का सौर पैनल स्थापित किया है। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। हमने सौर पैनल लगाने के लिए आवेदन किया था। अब हमारे घर की छत पर सौर पैनल लगाया गया है। इससे अब हमारा बिल आधा हो जाएगा।

पहले बिजली का बिल 1,000 से 1,200 रुपये तक आता था। अब यह 400 से 500 रुपये आएगा। योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ 8,500 रुपये खर्च करने पड़े हैं। बाकी बैंक द्वारा लोन मिला है। सब्सिडी भी मिली है। यह परियोजना एक लाख 65 हजार रुपये की है। उन्होंने खुशी जताई कि अब बिजली कट की समस्या से भी आजादी मिल जाएगी और दूसरे लोगों से भी इस योजना को अपनाने की अपील की। डोडा में लोगों के घरों पर सौर पैनल लगा रहे आसिफ तारिक ने बताया कि सौर पैनलों की स्थापना का काम चल रहा है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को उनके लाभों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि अब रोजाना तीन सौर पैनल लोगों के घरों में लगाए जा रहे हैं। इससे बिजली के बिल में भारी कमी आती है। साथ ही आप बिजली विभाग को बिजली भी बेचते हैं, जिससे आपके बैंक खाते में पैसे जमा होते हैं। ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास बिजली बिल की कॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता की कॉपी चाहिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय