Tuesday, April 8, 2025

एनसीआर में गर्मी एक बार फिर झुलसाने को तैयार, पारा जाएगा 41 के पार, हीट वेव की चेतावनी जारी

नई दिल्ली। अप्रैल के महीने में ही मई, जून जैसी गर्मी का आभास लोगों को होने लगा है और यही वजह है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में ही पारा 41 डिग्री के पार जाने को तैयार है। मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी कर रखा है और बताया जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर में लोगों का सामना चार से पांच दिनों तक लगातार हीट वेव से होगा। अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

 

मुज़फ्फरनगर में सिपाही का शव रेलवे लाइन पर मिला, जज के गनर के रूप में था तैनात, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप 

 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, मथुरा और आगरा तक इस हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। आने वाले इस सप्ताह में अधिकतम पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। लू के थपेड़े से एनसीआर के लोगों का सामना होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 7 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। लेकिन इसके अगले दिन ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 8 अप्रैल को मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।

 

मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार

मौसम विभाग के मुताबिक 9 अप्रैल को आसमान में कुछ बादल छाए रहेंगे जिनके चलते अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 10 अप्रैल को मौसम विभाग ने बताया है कि तेज हवाएं और लू चलेगी। इसके बाद अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहने के कारण 11 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

 

 

मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी

 

मौसम विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंच जाएगा, जिससे लोगों को हल्की राहत महसूस होगी। मौसम विभाग के इन 7 दिनों के आंकड़ों के मुताबिक एनसीआर के लोगों का हीट वेव से सामना होगा जिससे उन्हें खुद को बचाकर रखना होगा। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ आसपास के जिलों और राज्यों में भी हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिनमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से भी शामिल हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय