गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र की वीवीआईपी एड्रेस सोसाइटी में रहने वाली वृद्धा को नशीला पदार्थ खिलाकर नौकरानी ने हाथों से चार सोने के कंगन और गले से चेन निकाल ली। शाम को लौटी वृद्धा की बेटी ने पुलिस से शिकायत की। नंदग्राम पुलिस ने आरोपी नौकरानी को 24 घंटों के अंतराल में गिरफ्तार कर चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए हैं।
गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि तनुश्री कपूर पत्नी वैभव आनंद निवासी वीवीआईपी एड्रेस राजनगर एक्सटेंशन ने नौकरानी रोशनी (24) को अपनी वृद्ध मां की देखभाल के लिए रखा था। आरोप है कि 10 मार्च को रोशनी ने उनकी मां को नशीला पदार्थ पिलाकर हाथों से चार सोने के कंगन और गले से चेन निकाल ली और भाग गई। जब वह शाम को घर लौटे तो उन्होंने मां को बेहोशी की हालत में पाया।
होली पर ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी को सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
बताया कि रोशनी को ब्रेवहार्ट सोसाइटी के पास से चोरी के जेवर सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। नौकरानी ने तीन कंगन को तोड़ दिया है ताकि पहचान में न आ सकें। चोरी किए गए गहने को नौकरानी बेचने की फिराक में थी। रोशनी को जेल भेज दिया गया है।