Monday, May 5, 2025

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर 8 रन की रोमांचक जीत के साथ जीता डब्ल्यूपीएल खिताब

मुंबई। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की विजेता बनी है और दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीसरी बार रनर अप के तौर पर संतोष करना पड़ा है। मुंबई ने फाइनल में शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में हरमनप्रीत की 66 रन की शानदार पारी और नैट सिवर-ब्रंट के आलराउंड योगदान (30 रन और 30 रन पर 3 विकेट) की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक संघर्ष में आठ रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। दिल्ली इस मैच को जीत सकती थी लेकिन दिल्ली ने अपनी गलतियों के चलते शुरुआती विकेट गंवाए और वहां से मुंबई की तरफ दबाव को मोड़ना काफ़ी मुश्किल हो गया। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर की 66 रनों की बेहतरीन पारी और नैट सीवर-ब्रंट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत मुंबई इंडियंस सात विकेट पर 149 रन बनाने में कामयाब रही।

मुंबई ने फिर बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को नौ विकेट पर 141 रन पर रोक दिया। मरिजान काप ने 43 गेंदों पर 40 रन बनाकर मैच में रोमांच को बनाए रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। काप के आउट होने के बाद निक्की प्रसाद ने उम्मीद जगाने का प्रयास किया लेकिन मुंबई ने अपनी पकड़ को ढीला नहीं होने दिया। हरमनप्रीत ने 44 गेंदों पर 66 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए। हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नैट सीवर-ब्रंट ने 28 गेंदों में चार चौकों के सहारे 30 रन का योगदान दिया। जी कमालिनी ने 10 और अमनजोत कौर ने नाबाद 14 रन बनाकर मुंबई को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया जो अंत में मैच विजयी साबित हुआ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय