Saturday, April 19, 2025

40 से 50 नकाबपोशों ने की भाजपा नेता के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में महिलाएं

झांसी – उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब 40 से 50 नकाबपोशों ने दिनदहाड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थानाक्षेत्र के सूजे खां की खिड़की बाहर इलाके में आज नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता नरेंद्र कुशवाहा के घर के बाहर आतंक का तांडव मचाया।

मुजफ्फरनगर में संजीव बालियान फिर पड़े भारी, सुधीर सैनी दोबारा बने जिला अध्यक्ष


मोहल्ला निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि होली की भाईदूज का  पर्व शांतिपूर्वक मनाया जा रहा था, इसी बीच 40 से पचास नकाबपोश बदमाशों ने नरेंद्र कुशवाहा के घर के बाहर फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी। मोहल्लावासियों ने ही 100 डायल को इस बारे में सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय बदमाशों ने नरेंद्र कुशवाहा के घर पर हमला किया उस दौरान घर में केवल महिलाएं थी।

यूपी में बीजेपी जिलाध्यक्षों की घोषणा, 98 में से 70 अध्यक्ष घोषित, 28 ज़िलों का मामला अभी लटका
जैसे ही बदमाशों ने फायरिंग और पथराव किया घर के भीतर मौजूद महिलाएं डर के कारण चीखने लगीं। आसपास बाहर मौजूद लोगों ने भी घरों में घुसकर अपनी जान बचायी। इस दौरान हमलावर मकान को आगे पीछे से घेरकर फायरिंग करते रहे। श्री कुशवाहा के घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिये और इस दौरान लगातार गाली गलौच करते रहे।

मुज़फ्फरनगर में ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने खाया जहर, वीडियो बनाकर खा लिया ज़हर, हालत गंभीर
मोहल्लावासियों के अनुसार हमलावरों ने लगभग 10 मिनट तक दहशत का माहौल कायम रखा और लगभग 15 से 20 राउंड गोलियां चलायीं साथ ही जबरदस्त पथराव भी किया।
श्री कुशवाहा की पत्नी अनीता कुशवाहा ने बताया कि हमले के समय वह घर पर अकेली थीं और बहुत घबरा गयीं थी। हमलावर लगातार फायरिंग कर रहे थे और गालियां भी दे रहे थे। उन्हें कुछ समझ नही आया और न ही इस संबंध में कोई जानकारी है कि हमलावर कौन थे और क्यों फायरिंग की। 

यह भी पढ़ें :  साप्ताहिक राशिफल- 14 से 20 अप्रैल 2025 तक

जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त बीजेपी नेता नरेन्द्र कुशवाहा घर पर नहीं थे। बाजार गए थे। घर पर उनकी पत्नी और एक साल की बच्ची थी। बीजेपी नेता की पत्नी अनीता कुशवाहा ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे नकाबपोश करीब दो दर्जन से अधिक लोग वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए पथराव करने लगे। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। इसके बाद उन्होंने जमकर फायरिंग की।

इस संबंध में सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि पथराव व फायरिंग हुई है। मामले में पड़ताल की जा रही है। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय