Monday, March 17, 2025

मेरठ में छात्रा ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, नौकरी के इंटरव्यू देने को निकली थी घर से

मेरठ। परतापुर रेलवे फाटक के पास बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका (22) ने जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। लोगों ने छात्रा की पहचान अछरोंडा गांव निवासी प्रियंका पुत्री कमल सिंह के रूप में की। छात्रा दिल्ली रोड स्थित एक कार शोरूम में नौकरी करती थी।

 

मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !

 

सुबह करीब सवा दस बजे परतापुर रेलवे फाटक से कुछ दूर एक छात्रा रेलवे ट्रैक के पास खड़ी थी। जैसे ही मेरठ की ओर से जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आई तो छात्रा ट्रेन के आगे कूद गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। ट्रेन से कटने के बाद छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत पड़ा था।

 

मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान

परतापुर पुलिस ने घटनास्थल जीआरपी का बताकर सूचना दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर लोगों से छात्रा की पहचान के प्रयास किए।

 

मुज़फ्फरनगर में ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने खाया जहर, वीडियो बनाकर खा लिया ज़हर, हालत गंभीर

 

एक स्थानीय व्यक्ति ने छात्रा की पहचान की। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पिता कमल सिंह, मां रीता, भाई प्रिंस, छोटी बहन आकांक्षा का रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई से इन्कार कर दिया। जीआरपी ने पंचनामा भर कर शव परिजनों को सौंप दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय