मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा बाईपास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के सामने 11000 की विधुत लाईन से टकराए अनियंत्रित ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलतें ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर थाना नई मंडी प्रभारी दिनेश बघेल पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे। आग लगते हैं ट्रक चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। शहर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
मुख्य अग्नि समन अधिकारी अनुराग कुमार नें जानकारी देते हुए बताया की बप्पा रोड ट्रांसपोर्ट नगर के सामने आज एक ट्रक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर तुरंत फायर टेंडर को भेज दिया गया था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने की वजह से ट्रक हाई टेंशन लाइन से टकरा गया था।
योगी सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर
जिसकी वजह से यह हादसा हुआ उन्होंने बताया कि ट्रक के पीछे का चेचिस और टैरों में आग लगी है। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन अधिकारी आरके यादव के नेतृत्व में टीम ने ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया।