मेरठ। मेरठ में सुरंग बनाकर सर्राफा प्रतिष्ठानों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़कर नौचंदी थाना क्षेत्र में अंबिका ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी गया सामान और सुरंग बनाने में प्रयोग किए उपकरण बरामद कर लिये हैं। मेरठ परिक्षेत्र के आईजी ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सुरंग बनाकर चोरी करने वाले और चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह का खुलासा किया। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक(शहर) और पुलिस अधीक्षक(अपराध) के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस की टीम बनाई। इस टीम में 35 पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से विश्लेषण कर, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस तथा ठोस मुखबिरी के आधार पर घटनाओं में संलिप्त रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए बदमाशों में यामीन पुत्र दीवान खां और सबील पुत्र दीवान खां निवासी ग्राम वैर बादशाहपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर तथा अमित उर्फ डैनी पुत्र ओमकार उर्फ ओमकुमार निवासी फतेहपुर मकरन्दपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर शामिल है। जबकि चोरी का माल खरीदने वाला सर्राफ ललित गोयल पुत्र ओमप्रकाश गोयल निवासी ग्राम दयानतपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर फरार है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो लाख रुपए नकद, एक किलो 800 ग्राम चांदी, एक गैस कटर पाइप, एक ग्राइण्डर व तीन ब्लैड समेत सुरंग खोदने के उपकरण बरामद किए।
इस गिरोह का सरगना यामीन खाॅन है। यामीन का भाई सबील व अमित उसके सहयोगी हैं। यामीन के ऊपर काफी अधिक कर्ज हो चुका था। इस कारण उसने लूट की योजना बनाई। यामीन द्वारा सोशल मीडिया, यू-ट्यूब और विभिन्न पब्लिक ऐप पर चोरी के तरीकों की जानकारी ली गई। इसके बाद उसने नाले के रास्ते सुरंग बनाकर चोरी करने का रास्ता चुना, क्योंकि इसमें सीसीटीवी कैमरों में आने की सम्भावना कम होती है। सबील को गैस कटर चलाने व ग्राइंडर से काम करना आता था, इसलिए उसने सबील को इस योजना में शामिल किया।
सबसे पहले घटना से पूर्व यामीन द्वारा तारापुरी मोहल्ला थाना ब्रहमपुरी में किराये पर कमरा लिया गया था। रात में विभिन्न सर्राफा प्रतिष्ठानों की रेकी कर ऐसी दुकानों को चिन्हित किया गया जो नालों के आसपास हैं तथा आसपास के सीसीटीवी की भी जांच कर वह स्थान चिन्हित किया गया, जहां से कैमरों से बचते हुए नाले में प्रवेश किया जा सके।
गिरोह ने पहले प्रिया ज्वैलर्स के यहां सुरंग बनाने का प्रयास किया गया। इसके बाद अंबिका ज्वैलर्स के यहां चोरी ली गई। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर नौचंदी उपेन्द्र सिंह, एसएसआई सुभाष सिंह, हरि मोहन गौतम, दुष्यंत यादव, सर्विलांस प्रभारी योगेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।