Thursday, May 8, 2025

1108 कुंडीय महायज्ञ में शामिल हुए अखिलेश, योगी सरकार पर कसे तीखे तंज

कन्नौज – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित 1108 कुंडीय महायज्ञ में हिस्सा लिया। उन्होंने विधिवत आहुति देकर जनता के कल्याण, सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। यज्ञाधीश महाराज रामदास ने सपा मुखिया को आशीर्वाद दिया।

मुजफ्फरनगर जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिला मोबाइल, जेलर से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज 


अखिलेश ने नवरात्रि के दौरान यूपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “नवरात्र के समय में बीजेपी क्या योजना लेकर आई है? एक बोतल पर एक बोतल फ्री! यह योगी जी का पार्टी टाइम है। जनता बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है, लेकिन सरकार शराब पर ध्यान दे रही है।”

लड़की के स्तन पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना, दुष्कर्म नहीं, सुप्रीमकोर्ट ने हाईकोर्ट के इस आदेश को बताया ‘चौंकाने वाला’


योगी आदित्यनाथ के हालिया बयानों पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा “क्या योगी आदित्यनाथ की कुर्सी खतरे में है? इसी वजह से अब वे हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की बात कर रहे हैं। अब कह रहे हैं कि हिन्दू-मुस्लिम का भाईचारा अच्छा है। जब सरकार की विदाई तय होती है, तब इस तरह की बातें शुरू हो जाती हैं।”

संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!


मथुरा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा, “यह विदाई का समय है। जो सरकार विकास को रोकने का काम कर रही है, बेरोजगारी बढ़ा रही है और किसानों की आय नहीं बढ़ा सकी, उसे उखाड़ फेंकने का जनता ने फैसला कर लिया है।”

विपक्ष मुसलमानों को भड़काता है, विदेशी आक्रांताओं ने मंदिरों को तोड़ा और भारत का खजाना लूटा- योगी


महायज्ञ में शामिल होने के बाद जब अखिलेश यादव से लाल टोपी पहनने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “हम तब से ये टोपी पहन रहे हैं, जब से नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने हमें यह टोपी दी थी। कुछ लोग अक्सर टोपी बदलते रहते हैं। गूगल सर्च कर लो, फिर देख लो कि कौन नेता बार-बार टोपी बदलता है।”
मुख्यमंत्री योगी के शासन पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “हिन्दू-मुस्लिम में असुरक्षा की भावना पैदा करके अब मुख्यमंत्री खुद असुरक्षित हो गए हैं। जैसे वह योग करते वक्त डगमगाए थे, वैसे ही उनकी कुर्सी भी डगमगा रही है। इसलिए वह बार-बार कह रहे हैं कि यूपी में सब ठीक है।”

राहुल को संसद में बोलने का नहीं देते मौका, ओम बिरला से मिलकर कांग्रेस सांसदों ने जताई उनसे आपत्ति


योगी आदित्यनाथ द्वारा अखिलेश पर औरंगजेब को आदर्श मानने के आरोप पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “अगर मैं कहूं कि मेरे आदर्श योगी जी हैं, तो हम पगला जाएंगे। इसलिए ऐसी बातें मत किया करो। हम नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। सपा विकास और खुशहाली चाहती है, लेकिन बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है। कन्नौज की सुगंध पूरे देश में मशहूर है, लेकिन बीजेपी वालों को नफरत की दुर्गंध पसंद है। इसलिए हम इत्र पार्क बना रहे थे और ये लोग गौशाला बना रहे हैं। 

गृहमंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एक गिरफ्तार


प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव ने सरकार की उपलब्धियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार ने जिले का विकास रोक दिया है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरकार अपनी ही उपलब्धियों का जश्न मना रही है। एक आईएएस अधिकारी अंडरग्राउंड हो गया है और खुद विधायक कह रहे हैं कि यूपी में बदलाव चाहिए। सरकार तहसीलों और थानों तक में लूट मचाए हुए है। जनता को न नौकरी मिल रही है, न ही फसलों की सही कीमत।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय