मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार स्थित अमित ज्वेलर्स में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। एक युवक दुकान में घुसकर कैश और सोने के टॉप्स चुराकर फरार हो गया। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित दुकानदार अमित वर्मा ने बताया कि वह दुकान के पीछे अलमारी से सामान लेने गए थे। इसी दौरान एक युवक ने अलमारी में रखे 10-10 के नोटों की दो गड्डियां और सोने के टॉप्स चोरी कर लिए। यह पूरी वारदात सिर्फ 20 सेकंड में अंजाम दी गई।
मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। दुकानदार अमित वर्मा ने आरोपी चोर को जल्द गिरफ्तार कर चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है।