Thursday, April 17, 2025

महाराष्ट्र : कांग्रेस नेता हुसैन दलवई के कार्यालय से पकड़ा गया संदिग्ध, पुलिस के हवाले किया

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता हुसैन दलवई ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए दावा किया कि दो दिन से एक व्यक्ति उनके ऑफिस की रेकी कर रहा है। उनकी सुरक्षा में लगे लोगों ने संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, जो उससे पूछताछ कर रही है। हसन दलवई ने बताया, “एक आदमी ऑफिस के पास आया और बाहर की तरफ देख रहा था। मुझे लगा वह किसी काम से यहां आया हुआ है। बिना अनुमति के वह मेरे केबिन में घुसा और दफ्तर की फोटो को देखा। मेरी सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी के लोग उसे पकड़कर बाहर ले गए। संदिग्ध आदमी ऑफिस में सीसीटीवी कैमरों की जानकारी जुटा रहा था। यह संदिग्ध बुधवार को भी आया था और गुरुवार को भी आया। मेरे कार्यकर्ताओं ने भी इसकी शिकायत की है।” कांग्रेस नेता ने बताया कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध से पूछताछ की और जानने की कोशिश की कि वह यहां पर क्यों आया था।

लेकिन उसने कोई सही जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उसे थाने ले जाया गया। अब उससे पूछताछ की जा रही है। मुंबई में हालिया आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी। हाल ही में अंधेरी में क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच लोगों को हथियार के साथ पकड़ा था। उनके पास जिंदा कारतूस थे। वे सभी महाराष्ट्र के बाहर से लोग थे। महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने और विरोधियों को मारने का प्रचलन चल पड़ा है। मुझे लगता है कि मैं कोई भी बात खुलेआम बोलता हूं, जिसके कारण कई लोग मेरे खिलाफ भी होंगे। मेरे विरोध में फोटो भी जलाए जाते हैं। मेरी सुरक्षा में लगे लोग काफी अलर्ट हैं।” सुरक्षा बढ़ाने के सवाल पर दलवई ने कहा, “मैं और मेरा परिवार इन घटनाओं से डरने वाले नहीं हैं। जब भी फसाद हुआ, हमने उसमें भी काम किया। हमने हमेशा हिंदू-मुस्लिम लोगों को साथ लाने का काम किया है। सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए कहूंगा।

यह भी पढ़ें :  महावीर जयंती पर ममता बनर्जी का संदेश: "भले ही गोली मार दी जाए, एकता के मार्ग से नहीं हटेंगे"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय