Wednesday, April 16, 2025

फर्जीवाड़े के आरोपों में घिरी पूर्व ट्रेनी IAS, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम राहत

नई दिल्ली। बर्खास्त ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई टल गई। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 अप्रैल की तारीख तय की है। साथ ही पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक को भी 21 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। खेडकर पर यूपीएससी परीक्षा में कथित धोखाधड़ी और गलत तरीके से ओबीसी व दिव्यांग कोटे का लाभ उठाने के गंभीर आरोप लगे हैं।

 

मुजफ्फरनगर में दबंगों के डर से घर छोड़ने को मजबूर परिवार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

 

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूजा खेडकर के वकील ने बताया कि उनकी ओर से जवाब दाखिल कर दिया गया है और मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए कुछ समय की आवश्यकता है। कोर्ट ने इस पर सहमति जताते हुए सुनवाई की अगली तारीख तय की और फिलहाल गिरफ्तारी से उन्हें राहत दी है। इससे पहले पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पूजा खेडकर की याचिका पर केंद्र सरकार, यूपीएससी और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था। साथ ही कोर्ट ने तब भी उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, जो अब बढ़ाकर 21 अप्रैल तक कर दी गई है।

 

 

कई बुरे कामों में शामिल हैं राकेश टिकैत, किसान आंदोलन की आड़ में कर रहे प्रॉपर्टी डीलिंग: हरिनाम वर्मा

कोर्ट ने इस मामले में संबंधित पक्षों से विस्तृत जवाब मांगा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि खेडकर ने वास्तव में नियमों का उल्लंघन किया है या नहीं। पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ओबीसी और दिव्यांग कोटे का लाभ उठाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें :  सुबह खाएं मुट्ठी भर चना और गुड़, बनाएगा तंदुरुस्त

 

सोशल मीडिया पर की थी देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं आहत करने पर गिरफ्तार

 

जांच में यह बात सामने आई कि उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नियमों के अनुरूप नहीं था और उन्होंने जिस सामाजिक वर्ग का हवाला दिया था, उसकी वैधता पर भी सवाल खड़े हुए हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पूजा खेडकर को सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय