Saturday, May 10, 2025

मुज़फ्फरनगर में 100 साल पुरानी ऐतिहासिक दीपचंद धर्मशाला को फर्जीवाड़ा करके बेचने का आरोप, कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। शहर की भगत सिंह रोड पर स्थित सदियों पुरानी लाला दीपचंद धर्मशाला को कथित तौर पर चौकीदार द्वारा बेचे जाने का मामला गरमाया हुआ है।  लाला दीपचंद प्राइवेट चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने चौकीदार अरुण शर्मा पर करोड़ों रुपये की इस ऐतिहासिक धरोहर को महज 97 लाख रुपये में बेचने का संगीन  आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर ट्रस्ट के सदस्य जिला कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की।

मुज़फ्फरनगर में चला योगी बाबा का बुलडोजर,अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, अवैध प्लाटिंग का चल रहा है कारोबार

भगत सिंह रोड पर स्थित लाला दीपचंद धर्मशाला एक सामाजिक महत्व की ही इमारत नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जाती है। ट्रस्ट के सदस्यों का दावा है कि इस  धर्मशाला का संबंध स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह से है। मान्यता है कि अंग्रेजी शासनकाल में इसी धर्मशाला में तत्कालीन न्यायाधीश द्वारा भगत सिंह को फांसी  का प्रमाण-पत्र सौंपा गया था। इस ऐतिहासिक महत्व को दर्शाने वाला एक पत्थर भी धर्मशाला पर लगा हुआ था, जिसे कथित तौर पर नष्ट कर दिया गया। यही  कारण है कि इस सड़क का नाम शहीद भगत सिंह रोड रखा गया।

मुज़फ्फरनगर में चाट बाज़ार का धरना जारी, राकेश टिकैत बोले- यह चाट बाजार जहां था, वहीं पर लगाया जायेगा !

ट्रस्ट के सदस्यों का आरोप है कि चौकीदार अरुण शर्मा ने जालसाजी के जरिए इस करोड़ों रुपये  कीमत की धर्मशाला को गाजियाबाद के एक व्यक्ति को मात्र 97 लाख रुपये में बेच दिया। ट्रस्ट के सदस्य कुंवरपाल, सीताराम और आदेश कुमार ने जिला कलेक्ट्रेट  में धरना देते हुए डीएम को एक प्रार्थना-पत्र सौंपा, जिसमें इस बिक्री को फर्जी और गैरकानूनी करार देने की मांग की गई।

मुज़फ्फरनगर में मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं से तमंचे के बल पर सोने के जेवर लूटे, एक महिला घायल

प्रदर्शनकारी कंवरपाल शर्मा का आरोप है कि पंडित अरुण कुमार नामक व्यक्ति ने न्यायालय में फर्जी दस्तावेज पेश कर धर्मशाला की जमीन को गाजियाबाद के एक बिजनेसमैन को बेच दिया। कंवरपाल का कहना है कि इस सौदे में वास्तविक जमीन की कीमत 25 से 30 करोड़ रुपये है, लेकिन कागजों में सिर्फ 97 लाख रुपये का लेन-देन दर्शाया गया है, जबकि कथित रूप से यह सौदा 12.5 करोड़ रुपये में हुआ।

मुजफ्फरनगर में हथियार बेचने वाला एक और गिरोह पकड़ा, 11 युवक व्हाट्सएप पर बेचते थे पिस्टल

धरनारत ट्रस्ट सदस्यों ने प्रशासन से मांग  की है कि धर्मशाला की मौके पर जांच कराई जाए और तकनीकी टीम द्वारा इसकी कीमत का आकलन किया जाए। उन्होंने मांग की कि फर्जी बैनामे को तत्काल  निरस्त किया जाए, लेन-देन की गई राशि को जब्त किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो। इसके अलावा, उन्होंने धर्मशाला पर यथास्थिति  बनाए रखने की भी अपील की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय