नोएडा। आर्मी से रिटायर्ड एक शख्स से नकली शादी कर जेवरात, नकदी व कीमती सामान लेकर हुई रफूचक्कर होने वाली लुटेरी दुल्हन प्रिया को आज थाना जेवर पुलिस ने उसकी मां तथा एक अन्य शख्स के साथ मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से यमुना एक्सप्रेस-वे पर खुर्जा अण्डर पास के पास से गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
जानकारी के अनुसार थाना जेवर में 4 सितंबर 2024 को राजकुमार सिंह पुत्र भरत सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह आर्मी से रिटायर्ड हैं। उनकी मुलाकात सुभाष नामक एक व्यक्ति के साथ हुई ,जो चाचली गांव का रहने वाला है। सुभाष ने उसकी शादी प्रिया निवासी जनपद मथुरा से तय की। पीड़ित प्रिया की खूबसूरती को देखकर उससे शादी करने को तैयार हो गया।
पीड़ित के अनुसार शादी तय होने पर आरोपी कपड़ा व सामान आदि खरीदने के नाम पर 30 हजार रुपए नकद लेकर चले गए। उसके बाद प्रिया का फोन आया कि और सामान खरीदने के लिए पैसों की जरूरत है। पीड़ित ने उसे 80 हजार रुपए और दे दिया। पीड़ित के अनुसार 16 जुलाई वर्ष 2024 को सभी ने मिलकर प्रिया से उसकी शादी करवाई। प्रिया उसके साथ उसके घर पर रहने लगी।
मुजफ्फरनगर में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियां की खंडित, ग्रामीणों में रोष व्याप्त
पीड़ित के अनुसार 17 अगस्त 2024 को जब वह काम से बाहर गया, तभी उसकी पत्नी प्रिया की मां सती, चाचा कान्हा, बहन हेमा उसके घर पर आए तथा उक्त लोगों ने घर में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिया, और वहां से प्रिया को साथ लेकर रफू-चक्कर हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार कुछ दिन बाद प्रिया का फोन आया कि वह उसे 10 लाख रुपए देगा तो वह वापस ससुराल आएगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित फौजी की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि आज थाना जेवर पुलिस को सूचना मिली कि प्रिया पुत्री स्व. राजवीर सिंह, सती पत्नी स्व. राजवीर सिंह तथा कान्हा पुत्र रूमाल को यमुना एक्सप्रेस-वे पर खुर्जा अण्डर पास के पास देखा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए आज तीनों को गिरफ्तार किया गया है।