सहारनपुर (चिलकाना)। महिला से नकदी छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि बैंक से 15 हजार रूपए निकाल कर घर जा रही महिला से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी उसका साथी पुलिस की पकड़ से दूर है।
बता दें कि 11 फरवरी को कस्बे के मोहल्ला मजहर हसन निवासी शब्बो पत्नी शमशाद पंजाब नेशनल बैंक से 15 हजार रूपए निकाल कर अपने घर जा रही थी। रास्ते में एक युवक ने उससे रुपए छीन लिए थे। तथा अपने साथी की बाइक पर बैठकर भाग खड़ा हुआ था। पुलिस इस मामले में कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक चिलकाना सलीरी तिराहे पर खड़ा हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
थाना प्रभारी कपिल देव की टीम ने घेराबंदी कर रहमान पुत्र सलीम निवासी कलरी थाना सरसावा को पकड़ लिया। उसके पास से 1500 रूपए, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में रहमान ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ चिलकाना से एक महिला से 15 हजार रूपए छीने थे। जिन्हें उन्होंने बांट लिया था।