Wednesday, June 12, 2024

पुलिस ने किया था वकीलों का चालान, वकीलों ने बिना हेलमेट चौकी इंचार्ज पकड़ लिया, बाइक छोड़कर भागा दरोगा !

फर्रुखाबाद । कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा चौकी इंचार्ज की मंगलवार को बाइक पकड़कर अधिवक्ताओं ने चालान कराने की बात कहते हुए मुंसिफ कोर्ट परिसर कायमगंज में खड़ी करा ली। दरोगा बाइक छोड़कर भाग निकला।

उल्लेखनीय है कि थाना कंपिल थानेदार द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व ही दो अधिवक्ताओं का चालान किया गया था। जिसके चलते अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया। इसके विरोध में कायमगंज बार अध्यक्ष राघव चंद्र शुक्ला के आवाहन पर अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आज दोपहर बाद कंपिल सिवारा चौकी इंचार्ज किसी काम से बिना हेलमेट लगाए न्यायालय परिसर पहुंचे। यह देख मौजूद अधिवक्ताओं ने उन्हें रोक लिया। बताया गया कि अधिवक्ताओं ने उनकी बाइक संख्या यूपी 93 ए वाई 7189 के कागज एवं हेलमेट तथा उनसे लाइसेंस मांगा तो दरोगा के पास संबंधित बाइक के कोई भी कागज नहीं थे।

इस पर अधिवक्ताओं ने आंदोलन की घोषणा के अनुसार उनकी बाइक को खड़ा करा लिया। अधिवक्ताओं की भीड़ देख चौकी इंचार्ज मौका पाकर वहां से खिसक गए। इसके बाद अधिवक्ताओं ने कस्बा चौकी इंचार्ज कायमगंज को बाइक का चालान करने को कहा ।

समाचार लिखे जाने तक मौके पर कोई भी चालान करने के लिए पुलिस या यातायात से सम्बंधित कर्मी नहीं पहुंचा था। वही चौकी के सिपाही न्यायालय परिसर पहुंचे और दरोगा की बाइक में रखे कागजातों को निकालकर ले गए।

इस संबंध में बार अध्यक्ष राघव चंद्र शुक्ला ने बताया कि दरोगा से हम लोगों ने हेलमेट, गाड़ी के कागज एवं लाइसेंस दिखाने के लिए कहा था लेकिन वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके अलावा दरोगा एमबी एक्ट का खुला उल्लंघन करते हुए हेलमेट भी नहीं लगाए थे, इसलिए अब बाइक का चालान करने के लिए कहा गया है। ज

ब तक बाइक का चालान नहीं किया जाएगा, तब तक दरोगा की बाइक वापस नहीं की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक बाइक न्यायालय परिसर में खड़ी थी। कोई भी पुलिसकर्मी अधिवक्ताओं से इस संबंध में वार्ता करने भी नहीं पहुंचा था।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
58,054SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय