Tuesday, May 6, 2025

यति नरसिंहानंद गिरि का ऐलान, रामलीला मैदान में करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

गाजियाबाद। गाजियाबाद में आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के विरोध में रामलीला मैदान में हनुमान चालीसा पाठ की घोषणा की है। इस वीडियो में उन्होंने सम्पूर्ण हिन्दू समाज से शाहीन बाग और किसान आंदोलन की गलती न दोहराने की अपील की। उन्होंने हिन्दू समाज से 24 नवम्बर 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान में तौकीर रजा द्वारा एकत्रित भीड़ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तौकीर रजा के रामलीला मैदान से जाने तक हनुमान चालीसा का पाठ अनवरत चलता रहेगा।

 

मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी

[irp cats=”24”]

 

उन्होंने शाहीन बाग के मुद्दे को उठाते हुए आगे कहा, यदि इस बार तौकीर रजा भीड़ दिखाकर सरकार को डराने में सफल हो गए तो वक्फ बोर्ड सुधार की बात हमेशा के लिये खत्म हो जाएगी। आज जरूरी है कि हम सब हिन्दू सरकार का मनोबल बढ़ाने के लिये इन कट्टरपंथी जिहादियों के सामने अड़कर खड़े हो जाये। उन्होंने आगे कहा कि अब भागने के लिये धरती खत्म हो चुकी है। अब भी हम खड़े नहीं हुए तो बांग्लादेश, पाकिस्तान, कश्मीर, अफगानिस्तान, ईरान, अरब की तरह भारत से भी सब कुछ खत्म हो जाएगा। उनकी ओर से जारी किये गए इस वीडियो में उनके साथ यति रामस्वरूपानंद जी महाराज सहित उनके शिष्य भी दिखाई दे रहे है। वहीं डासना मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

 

मुजफ्फरनगर में स्कूलों की छुट्टी हुई खत्म, सोमवार से ज़िले में खुलेंगे सभी स्कूल

 

दरअसल मौलाना तौकीर रजा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 24 नवंबर को मुस्लिमों से इकट्ठा होने का आह्वान किया था। इस बीच ही यति नरसिंहानंद गिरि ने रामलीला मैदान में 24 नवंबर को हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है। बता दें कि पैगंबर मोहम्‍मद के खिलाफ कथित बयान को लेकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद डासना में मंदिर इलाके में तनाव फैल गया था। यति नरसिंहानंद डासना मंदिर के पुजारी हैं। यति नरसिंहानंद की टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद के बाद विधायक नंद किशोर गुर्जर समेत डासना मंदिर समिति की ओर से महापंचायत आयोजित की गई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय