Wednesday, April 30, 2025

बिहार : ताड़ी से प्रतिबंध हटाने की मांग युवाओं को नशे की ओर धकेलने की साजिश : डॉ. धर्मशिला गुप्ता

सूरत। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को गुजरात प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशिला गुप्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार में ताड़ी को प्रतिबंध मुक्त करने की मांग युवाओं को रोजगार देने के बजाय नशे की ओर धकेलने की कोशिश है।

डॉ. गुप्ता ने बिहार के लोगों से अपील की कि वह आगामी छठ पूजा और दिवाली के अवसर पर बिहार आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें। बिहार की जनता जागरूक है और वह विकास के रास्ते पर चल रही एनडीए सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है। तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘टायर्ड और रिटायर्ड’ अधिकारियों के भरोसे बिहार चलाने के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी के शासन में चारा घोटाला, पाइप घोटाला, पुलिस वर्दी घोटाला जैसे घोटालों की भरमार थी। उस सरकार ने जनता को ठगने और युवाओं को धोखा देने का काम किया।

नौकरी के बदले जमीन हड़प ली गई। बिहार की जनता अब ऐसे परिवारवादी और भ्रष्ट सरकार को सत्ता में नहीं लाना चाहती। डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार बिहार में बुनियादी ढांचे से लेकर शिक्षा और रोजगार तक के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। कांग्रेस की पदयात्रा पर तंज कसते हुए डॉ. गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा 10 मिनट की अंतिम यात्रा थी, जैसे शव यात्रा होती है। बिहार में कांग्रेस का अब कोई जनाधार नहीं बचा है। 55 वर्षों तक सत्ता में रहकर देश को लूटा और अब दिखावे की यात्राओं से कुछ नहीं होगा। बिहार की जनता ने आरजेडी और कांग्रेस की असलियत देख ली है और अब वे एनडीए के साथ हैं। इसके अलावा, डॉ. धर्मशिला गुप्ता ने पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो के बयान पर भी तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो की औकात क्या है? पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पाकिस्तान का नाश तय है। देश की जनता पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय