Saturday, May 10, 2025

आईपीएल 2025 : एक ही मैच में एलएसजी-आरआर को मिली अपनी तीसरी सबसे करीबी जीत और हार

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 35वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को करीबी मुकाबले में 2 रनों से मात दी। एलएसजी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सके। एलएसजी की जीत का श्रेय तेज आवेश खान को मिला, जिन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आरआर के लिए यह नजदीकी हार काफी निराशाजनक साबित हुई क्योंकि उन्हें जीत की सख्त जरूरत थी। आरआर अब अंक तालिका में 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ 8वें स्थान पर हैं। वहीं, एलएसजी की टीम इतने ही मैचों में 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। यह आईपीएल के इतिहास में रनों के अंतर के मामले में आरआर की तीसरी करीबी हार थी।

इससे पहले यह टीम 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 1 रन से हारी थी। उन्हें एक बार सीजन 2012 में भी दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ 1 रन से हार मिली थी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए भी यह एक रोमांचक जीत थी। इत्तेफाक से यह उनकी भी तीसरी सबसे करीबी जीत थी। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2023 में सिर्फ 1 रन से मैच जीता था। 2022 सीजन में केकेआर के खिलाफ ही उन्हें फिर 2 रनों से जीत मिली थी। अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ है। यह आईपीएल में आरआर के खिलाफ एलएसजी की दूसरी जीत थी। एलएसजी की टीम को इसके अलावा आईपीएल 2025 में ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ केवल चार रनों से जीत मिल चुकी है। एक बार सीजन 2023 में भी यह टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ पांच रनों से हारी थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय