मुजफ्फरनगर। जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब शनिवार को गंग नहर पटरी के पास एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली थी।
आनन-फानन में आला अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगी। जिसके चलते पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
आपको बता दें कि रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित गंग नहर पटरी के पास आज एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले तो मृतक व्यक्ति के शव की जांच पड़ताल करते हुए शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त ना होने के चलते पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
सीओ बुढाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि मृतक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। अब पुलिस जनपद से मिसिंग हुए लोगों से शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि थाना रतनपुरी में आज गंग नहर पटरी के पास जो सठेड़ी श्मशान घाट की ओर रास्ता जाता है वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।
मुजफ्फरनगर में रतनपुरी गंग नहर पटरी के पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस
जिसकी उम्र तकरीबन 55 वर्ष है मौत की सही वजह जानने के लिए इनका पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उसके बाद ही मौत का कारण ज्ञात होगा। जहां-जहां पूरे जनपद में मिसिंग है वहां जांच की जा रही है।