सहारनपुर (चिलकाना)। सहारनपुर जनपद के चिलकाना क्षेत्र के गांव सुचेला देवा निवासी अनस की सऊदी अरब जाते समय हवाई जहाज में तबीयत खराब होने के बाद हैदराबाद में मौत हो गई। युवक की मौत से उसके घर में मातम पसर गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव सुचेला देवा निवासी इकराम का पुत्र अनस उर्फ मुस्तफा (20) मजदूरी करने के लिए सऊदी अरब जा रहा था।
जब वह हवाई जहाज में बैठा तो उसके सिर में दर्द होने लगा। उसे उल्टियां भी होने लगीं। हवाई जहाज में तैनात स्टाफ ने उसे दवाई दी, लेकिन आराम नहीं हुआ। हवाई जहाज को हैदराबाद में उतारा गया। बताया जा रहा है कि अनस को हैदराबाद के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने की सूचना मिलने के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
मुजफ्फरनगर में हथियार बेचने वाला एक और गिरोह पकड़ा, 11 युवक व्हाट्सएप पर बेचते थे पिस्टल
बताया जा रहा है कि युवक तीन दिन पहले ही घर से सऊदी अरब के लिए गया था। वहां पर वह वेल्डिंग का काम करने के लिए जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अनस चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसकी तीन बहनें हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।