मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) के संस्कृत विभाग में चार नवंबर को ज्योतिष सम्मेलन होगा। इसमें तीन ज्योतिष शास्त्री भाग लेंगे। कार्यक्रम में बदलाव करते हुए समन्वयक प्रो. वाचस्पति मिश्र ने बताया कि पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजे तक पंजीकरण कराने वालों की कुंडली बनाई और मिलान की जाएगी। दोपहर दो बजे से गोचर (गृहों की चाल) के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर सम्मेलन होगा।
प्रो. वाचस्पति मिश्र ने बताया कि सम्मेलन में कुंडली बनवाने, दिखाने अथवा विवाह आदि के लिए नि:शुल्क मिलान किया जाएगा। इसके लिए तीन नवंबर (शुक्रवार) को संस्कृत विभाग में लोगों को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए संस्कृति विभाग में पंजीकरण काउंटर बना दिया गया है। पहले पंजीकरण कराने वाले 50 लोगों की ही कुंडली देखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में प्रो. सुधाकराचार्य त्रिपाठी, भारत ज्योतिष विद्यापीठ के प्रतिष्ठापक प्रमुख ज्योतिर्विद भारत ज्ञान भूषण और गोचर विशेषज्ञ बाल कृष्ण शर्मा शामिल होंगे। उन्होंने बताया दोपहर दो बजे तक ज्योतिष शास्त्री गोचर के प्रभाव पर अपने-अपने मत प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि फ्रांस में रह रहे ज्योतिषाचार्य सोमदत्त का आना नहीं होगा, इसलिए प्रयास होगा कि वह ऑनलाइन सम्मेलन में जुड़ें।