मुज़फ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए छात्राओं को स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो विद्यालयों में वाटर कूलर लगाए गए। यह लोकार्पण कार्यक्रम शिक्षा देवी डिग्री कॉलेज, सोंहजनी तगान एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, शाहपुर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटेरियन श्रीमती पायल गौड़ (DGN 2026-27) रहीं, जिन्होंने विद्यालय परिसर में वाटर कूलर का उद्घाटन कर छात्राओं को स्वच्छ जल उपलब्ध होने की शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख समाजसेवी श्यामपाल भाईजी, नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम कुरैशी, भाजपा नेता एवं समाजसेवी डॉ. आर.एन. त्यागी मौजूद रहे।
अतिथियों ने क्लब के इस जनहित कार्य की सराहना करते हुए इसे बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में स्वच्छ और ठंडा पेयजल छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि इन वाटर कूलरों की नियमित देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी वे स्वयं निभाएंगे, ताकि यह सुविधा लंबे समय तक बनी रहे।
मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम कैलेंडर पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर फेंका, मौहल्ले में फैला आक्रोश
क्लब अध्यक्ष कौशल कृष्ण ने इन वाटर कूलर को लगाने में आर्थिक सहयोग रो राजेश जैन,रो. मयंक मित्तल,रो उमेश गोयल,रो नीरज अग्रवाल, रो संदीप संगल,रो राहुल सिंघल,रो शशांक जैन, रो. सचिन अग्रवाल,रो मोहन लाल मित्तल, रो. सुनील अग्रवाल, रो. कौशल अग्रवाल, डा. आर. एन. त्यागी एवं श्रीमती गीता त्यागी आदि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि क्लब द्वारा गत माह एक विकलांग मरीज को व्हीलचेयर भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है, एवं शीघ्र ही टीबी मरीजो को पुष्टाहार पोटली का वितरण किया जाना है, और एक रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर अनिल प्रकाश, रो. अरविंद गर्ग,बंसल,रो नरेश शर्मा, अतुल अग्रवाल, रो. सुनील अग्रवाल, रो. सुशोभ बिंदल, रो मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।