सहारनपुर। मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम द्वारा नशा तस्कर अभियुक्त सलीम पुत्र अकबर निवासी सिराज कालोनी थाना मण्डी सहारनपुर को चिलकाना रोड से मछली के तालाब के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से 40 ग्राम स्मैक व 42 ग्राम कट ( कीमत करीब 08 लाख रुपये) बरामद हुआ। थाना मणडी पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।