मेरठ। मेरठ में एक लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में आग से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग की विकरालता ने पूरा गोदाम अपनी चपेट में ले लिया। वेस्टर्न रोड पर स्थित लकड़ी के गोदाम में लगी आग की लपटें ऊंची उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची है आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।