मेरठ। थाना सिविल लाइन पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर 43 लाख रुपये का गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नवेद राणा पुत्र ग्यासुद्दीन निवासी गली नंबर-2, मदीना कॉलोनी, थाना लिसाड़ीगेट, मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर के खालापार में युवक को गोली मारी, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
पुलिस के अनुसार, नवेद राणा ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से वादी मुकदमा को धोखे में डालकर 43 लाख रुपये का गबन किया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था।
मुजफ्फरनगर में युवक के साथ दबंगों ने की थी मारपीट, पुलिस ने किया इलाज, हाथ जोड़कर मांगी माफी
थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, नवेद राणा के खिलाफ मेरठ के विभिन्न थानों में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।