गाजियाबाद। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह पर थूकना भी नहीं चाहता।” शनिवार को निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भारती के नेतृत्व में एक जत्था दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास तक पैदल यात्रा कर रहा था। यह यात्रा कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की कथित तौर पर धर्म पूछ कर आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में आयोजित की गई थी।
मुज़फ्फरनगर में SDM हटा रही सरकारी भूमि से अवैध कब्जे, गन्ने की फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर
यात्रा के दौरान गाजियाबाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद गिरी और उनके साथियों को रास्ते में ही रोक लिया। इसके विरोध में यति नरसिंहानंद जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें उत्तर प्रदेश सरकार से कोई विरोध नहीं है। हम तो दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे थे। योगी जी, आप तो एसी कमरों में बैठे हैं, जबकि हमने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना खून बहाया है। मुझे मोदी से कुछ कहना भी नहीं है, मैं तो उसके मुंह पर थूकना भी नहीं चाहता।”
उन्होंने आगे कहा कि “साध्वी अन्नपूर्णा भारती अपनी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाना चाहती थीं। हम शांतिपूर्वक जा रहे थे, लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। अब हम गर्मी में सड़क पर बैठे हैं। अगर पुलिस ने हमें इसी तरह रोका तो मजबूर होकर मुझे गाली देनी पड़ेगी और फिर पुलिस हम पर डंडे बरसाएगी। फिर पूरा जूना और निरंजनी अखाड़ा गाजियाबाद में खड़ा हो जाएगा।”
मुज़फ्फरनगर में बेटे ने मां की हत्या का लिया बदला, हत्यारोपी को मार दी गोली
यति नरसिंहानंद ने मांग की कि पुलिस साध्वी अन्नपूर्णा भारती को प्रधानमंत्री आवास तक जाने की अनुमति दे। उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन के साथ खड़े हैं और केवल शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराना चाहते हैं।
फिलहाल पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उच्च अधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रहा है।