लखनऊ। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार खेती किसानी को फायदे का सौदा बनाने की तैयारी कर रही है। इसी के साथ डिजिटल खेती को भी नए रूप में बढ़ावा दिया जाएगा। खेती के डिजिटलीकरण के साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। यूपी में खेती-किसानी को फायदे का सौदा बनाने के लिए केंद्र सरकार 550 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
शाहजहांपुर में बनी देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी, फाइटर प्लेन भी कर सकेंगे अभ्यास
योगी सरकार का दालों समेत विभिन्न खाद्यान्न फसलों की नई हाईब्रिड किस्मों पर फोकस है। इसी के साथ पैदावार बढ़ाने और फसलों को बीमारियों और कीड़ों के प्रति अधिक प्रतिरोधी बनाने की तैयारी है। सिंचाई और जल बचत उपकरण के साथ कृषि मशीनरी को यूपी सरकार विकसित करेगी। डबल इंजन की सरकार इन योजनाओं के सहारे गांवों में खुशहाली लाने की तैयारी कर रही है।
बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल
जैव-फोर्टिफाइड किस्मों की फसलों पर रहेगा जोरप्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने यूपी के लिए कृषोन्नति योजना के अंतर्गत धन आवंटन किया है। जिसमें 2025-26 के लिए वार्षिक आवंटन (केन्द्रीय हिस्सा) के तहत 550 करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी। केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत धनराशि खर्च करती है। इसके तहत जैव-फोर्टिफाइड किस्मों की फसलों, जलवायु के
पीएम मोदी ने पहलगाम हमले पर जताया दुख, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई
अनुकूल और हाइब्रिड उपज पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इन फसलों की खेती करने वाले जिलों को निधियों के विवेकपूर्ण आवंटन के लिए रणनीति विकसित की जाएगी। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से मुख्य सचिव के साथ कृषि सचिव उत्तर प्रदेश को पत्र भेजा गया है।
केंद्र सरकार ने इस तरह किया है धन आवंटन
-कृषि विस्तार के लिए 14000 लाख रुपये
-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के लिए 13129 लाख
-बागवानी के एकीकृत विकास के मिशन के लिए 8500 लाख
मुज़फ्फरनगर में कारों की छतों पर बारातियों ने किया डांस, हुड़दंग का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही
-बीज के लिए 2200 लाख
-राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-तिलहन के लिए 4100 लाख
-राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम के लिए 66 लाख
-राष्ट्रीय बांस मिशन के लिए 400 लाख
-डिजिटल कृषि के लिए 12609 लाख
-कुल मिलाकर 550 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है