Tuesday, April 29, 2025

प्रयागराज में सनसनी: रिटायर्ड टीसीआई प्रबंधक की हत्या, पत्नी अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रही

प्रयागराज। नैनी स्थित अवंतिका कॉलोनी में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में 65 वर्षीय सेवानिवृत्त टीसीआई प्रबंधक अरुण कुमार श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई। वहीं, उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव (60 वर्ष) भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें मरणासन्न हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल

जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार श्रीवास्तव ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआई) में प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपनी पत्नी मीना श्रीवास्तव के साथ अवंतिका कॉलोनी में रहते थे। उनका बड़ा बेटा मनीष कुमार मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत है।

मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

[irp cats=”24”]

सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे दंपती घर में अकेले थे। तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही एक युवक ने दोनों के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण अरुण श्रीवास्तव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मीना श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलीं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुज़फ्फरनगर में कारों की छतों पर बारातियों ने किया डांस, हुड़दंग का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही

घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। डीसीपी यमुनापार के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला लूट के इरादे से की गई वारदात प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने हमलावर की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग दहशत में हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय