Thursday, May 1, 2025

गाजियाबाद में टिकैत बंधुओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, सीएम को भेजा गया शिकायती पत्र

गाजियाबाद। किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नेताओं नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के हालिया बयानों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गाजियाबाद जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजते हुए टिकैत बंधुओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

यूपी में सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी सपा, बीजेपी के हथकंडे सब जान गए-अखिलेश

[irp cats=”24”]

शिकायती पत्र में चौधरी अमित सिंह ने आरोप लगाया है कि नरेश टिकैत ने हाल ही में एक बयान में भारत द्वारा पाकिस्तान का पानी रोके जाने के निर्णय की आलोचना की थी। इसके साथ ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान को दोष न देने की बात कहकर देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार दो छात्राओं को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

चौधरी अमित सिंह का कहना है कि टिकैत बंधुओं की यह टिप्पणी राष्ट्रविरोधी है और इससे देश की अखंडता एवं सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा, “इन बयानों से सिर्फ आम नागरिक ही नहीं, बल्कि जाट समाज और देश के जवान भी आहत हैं। यह पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थक तत्वों के एजेंडे को बढ़ावा देने वाला बयान है।”

मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार 

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन बयानों को गंभीरता से लेते हुए देशद्रोह समेत अन्य संगीन धाराओं में कार्रवाई की जाए। मामला अब राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी चर्चा का विषय बनता जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय