मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत चरथावल में मंगलवार को एसडीएम सदर निकिता शर्मा के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। एसडीएम ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों का स्थल पर जाकर गहन निरीक्षण किया। इस दौरान कई चौंकाने वाली अनियमितताएं सामने आईं, जिनमें सबसे गंभीर मामला सरकारी धन से निजी घरों के अंदर तक रास्ते बनाए जाने का है।
मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का किया फैसला,गन्ना किसानों को भी दी राहत
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर निकिता शर्मा के साथ तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने कस्बे में दर्जनों सड़कों और गलियों का निरीक्षण किया। बताया गया कि एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह को नगर पंचायत में घोटालों की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने जांच की जिम्मेदारी एसडीएम को सौंपी थी ।
मुजफ्फरनगर के नए जिला जज बने संतोष राय, अजय कुमार का हापुड़ ट्रांसफर, इंद्रप्रीत शामली आये
एसडीएम निकिता शर्मा ने निरीक्षण के बाद बताया कि जांच पूरी कर ली गई है। निरीक्षण में कई खामियां पाई गई हैं और इसकी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।
औचक निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी (ईओ) सहित कई कर्मचारी भी मौजूद रहे। एसडीएम निकिता शर्मा निरीक्षण के दौरान नाराज नजर आईं और नगर पंचायत कर्मियों द्वारा दी गई सफाई से असंतुष्ट नज़र आई।