बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद विकसित भारत सकंल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसके क्रम में आज विकास खण्ड पिलाना में ग्राम पंचायत खटट्ा प्रहलादपुर व अब्दुल्लापुर, विकास खण्ड बडौत में ग्राम पंचायत जलालपुर व खडखडी, विकास खण्ड छपरौली में ग्राम पंचायत ककोरकला व बदरखा एवं विकास खण्ड खेकडा में ग्राम पंचायत डुण्डाहेडा व नूरपुर मुजाविदा में कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें महिला, पुरूष व बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
ग्राम पंचायत नूरपुर मुजविदा में सांसद डा० सत्यपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख खेकडा, ग्राम पंचायत खटट्टा प्रहलादपुर व अब्दुल्लापुर में सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर, ग्राम पंचायत बदरखा में सांसद प्रतिनिधि श्रीमती अलका तोमर व प्रमेन्द्र, ग्राम पंचायत जलालपुर व खडखडी में पंकज मलिक प्रतिनिधि मा० राज्य मंत्री के०पी० मलिक जी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड एवं बच्चो को निपुण प्रमाण पत्र तथा कृषकों पीएम किसान योजनार्न्तगत प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैंक, उद्यान विभाग, खाद्य विभाग, एन०आर०एल०एम०, बालपुष्टाहार, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, विकास विभाग आदि विभागो द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी। ईफ्को द्वारा ड्रोन से नैनो यूरिया एवं नैनो डी०ए०पी० का स्प्रे कर प्रदर्शन किया गया।