मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने पोक्सो एक्ट मामले में फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार किया है। थाना ब्रहमपुरी में लिखित तहरीर बाबत अभियुक्त विशाल निवासी म0नं0 843 न्याय खण्ड तृतीय शुक्र बाजार के पास अभय खण्ड थाना इन्द्रापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष द्वारा पीड़िता की पुत्री उम्र 12 वर्ष के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा दाखिल किया गया था।
मुजफ्फरनगर में पोस्टमार्टम के मांगे थे ₹10000, भाकियू ने मचाया हंगामा तो हुई कार्रवाई
पीड़िता की तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट बनाम विशाल संजय निवासी म0नं0 843 न्याय खण्ड तृतीय शुक्र बाजार के पास अभय खण्ड थाना इन्द्रापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने आरोपी विशाल निवासी म0नं0 843 न्याय खण्ड तृतीय शुक्र बाजार के पास अभय खण्ड थाना इन्द्रापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष को आज माधवपुरम गेट से गिरफ्तार किया गया।