Wednesday, May 21, 2025

भाकियू की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। जीआईसी मैदान में भाकियू की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने वाले भाकियू नेता के खिलाफ थाना सिविल लाइन में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाने में भाकियू बेदी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी के खिलाफ भडकाऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

 

 

गत दिवस भाकियू की ओर से स्वाभिमान बचाओ महापंचायत का आयोजन राजकीय इंटर कालेज के मैदान में किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में नागरिकों ने भाग लिया था।

इस महापंचायत को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन बेदी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने भडकाऊ बयान दिया था, जिसकी चारों ओर कडी निंदा की जा रही थी। राहुल बेदी का यह भडकाऊ बयान पूरे दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में नजर आया।

राहुल बेदी का यह बयान सुनकर सभी आश्चर्यचकित थे कि आखिरकार इस तरह का बयान कोई कैसे दे सकता है।

 

 

इस सम्बन्ध में सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने किसान नेता राहुल बेदी के खिलाफ सिविल लाईन थाने में भडकाऊ भाषण देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि 2 मई को टाउन हॉल पर जन आक्रोश रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे थे, जहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ नारेबाजी हुटिंग और धक्कामुक्की की घटना कारित की गई, पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिस व्यक्ति ने राकेश टिकैत को धक्का दिया और धक्का लगने से पगड़ी गिर गयी उस व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अन्य असामाजिक तत्वों की भी पहचान की जा रही है, उनके विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

 

 

इसके दृष्टिगत 3 मई को भारतीय किसान यूनियन के द्वारा जी.आई.सी. ग्राउंड थानाक्षेत्र सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर में एक पंचायत का आयोजन किया गया था, इस दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट/वीडियो वायरल हुई, जिसमें भाकियू बेदी गुट जनपद सहारनपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी द्वारा उक्त रैली में घृणास्पद भाषण दिया गया है। राहुल बेदी ने वक्तव्य में जो कहा वह व्यक्तियों के प्रति घृणास्पद व नफरत पैदा करने के आशय से धमकी देकर बोला गया है।

इस सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा राहुल बेदी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय