मुजफ्फरनगर। अंसारी रोड निवासी हाजी अनवर जमील द्वारा कथित रूप से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया। मामले को लेकर हिन्दू संगठनों और बघरा योग आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने नाराजगी जताते हुए आरोपी को जेहादी मानसिकता वाला व्यक्ति बताया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। देर रात पुलिस ने अनवर जमील को गिरफ्तार कर लिया।
भारत-पाक तनाव के बीच IMF ने की पाकिस्तान की मदद, 1 अरब डॉलर का कर्ज मंजूर, भारत का विरोध
स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि यह कृत्य भारत माता और हमारी वीर सेना का अपमान है। ऐसे देश विरोधी तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। पुलिस 24 घंटे के भीतर हाजी अनवर जमील को गिरफ्तार करे और जेल भेजे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। उन्होंने यह भी मांग की कि आरोपी के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
ट्रंप चाहते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो : व्हाइट हाउस
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हाजी अनवर जमील ने मीडिया के सामने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं पक्का हिंदुस्तानी हूं। यह वीडियो 4-5 महीने पुरानी है, जब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था। उस वक्त मेरे बच्चों के कोच आकाश चौधरी के साथ हंसी-मजाक हो रही थी। उसी दौरान आकाश ने मुझे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने को उकसाया और वीडियो बना लिया। अब वह मुझे इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था, और आखिरकार उसने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
धन्यवाद वीर सैनिकों… अदा शर्मा से वरुण धवन तक, सेलेब्स ने की भारतीय सेना की प्रशंसा
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो प्रसारित हुई, जिसमें एक व्यक्ति आपत्तिजनक नारा लगाता हुआ दिखायी दे रहा है। उक्त वीडियो का थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया तथा आपत्तिजनक नारा लगाने वाले व्यक्ति की पहचान अनवर
जमील निवासी अंसारी रोड थाना कोतवाली नगर के रुप में की गयी। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अनवर जमील को पुलिस हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है। अनवर जमील मुज़फ्फरनगर में रालोद नेता रहे मरहूम जमील अहमद के बेटे है। जमील अहमद मुज़फ्फरनगर विधानसभा सीट से 1985 का विधानसभा चुनाव भी रालोद प्रत्याशी के रूप में लड़े थे।