बुढ़ाना। गांव कुरालसी में घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग से शादी की खुशी मातम में बदल गई। शुक्रवार रात को हुए इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल
घटना उस समय हुई जब आकाश पुत्र रतिराम की शादी के अवसर पर घुड़चढ़ी निकाली जा रही थी। डीजे की धुन पर लोग नाच रहे थे, तभी “तमंचे पे डिस्को” गाने पर किसी ने फायरिंग कर दी। इस दौरान गांव के 28 वर्षीय युवक राहुल पुत्र छेदासिंह को पेट में गोली लग गई। गोली लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन
परिजन आनन-फानन में घायल राहुल को मेरठ के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फायरिंग करने वाले की तलाश में जुट गई है।