सिरसा। भारत-पाकिस्तान के सैन्य टकराव के बीच आधीरात सिरसा जिले में हुए ड्रोन हमले से प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं। सेना व पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं। माना जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तान ने किया। रात को सिरसा के रानियां रोड पर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद शहर में अंधेरा छा गया।
भारत के 26 शहरों पर पाकिस्तान ने किया ड्रोन से हमला, सभी हमले किए गए नाकाम
सिरसा के गांव खाजाखेड़ा में आज सुबह ड्रोन-मिसाइल के अवशेष मिले। इनको देखलने के लिए भीड़ लग गई। बाद में पुलिस प्रशासन और वायु सेना के अधिकारी पहुंचे और अवशेष अपने साथ ले गए। लोगों ने बताया कि रात को धमाके बाद वह सो नहीं पाए। सुबह पता चला कि उनके पास के खेतों में ही एक मिसाइल के अवशेष पड़े हैं। गांव फिरोजाबाद में भी मिसाइल के टुकड़े मिलने की सूचना है। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने क्विक रेस्पॉन्स टीम को जरूरी निर्देश दिए।
बिजनौर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी की जमानत पर नहीं हुई सुनवाई, अब 23 मई की तारीख लगी
सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा में पाकिस्तानी मिसाइल गिरने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा है कि पाकिस्तान की ओर से आए एक संदिग्ध मिसाइल को भारतीय सेना द्वारा समय रहते गिराया जाना हमारी सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है। वे इस सफल कार्रवाई के लिए भारतीय सेना और सुरक्षाबलों को बधाई देती है। साथ ही सैलजा ने फोन पर सिरसा जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति के बारे में जानकारी ली। सैलजा ने कहा कि यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता और सहयोग कितना आवश्यक है।
वह सिरसा की जनता से अपील करती है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करें। यह समय धैर्य, एकजुटता और संवेदनशीलता का है। सैलजा ने प्रशासन से भी अनुरोध करते हुए कहा कि लोगों को समय पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं और आवश्यक सुरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी बनाएं। हम सभी को मिलकर अपने देश, क्षेत्र और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सतर्कता और जिम्मेदारी से आगे बढ़ाना होगा। इस आपातकालीन स्थिति में सभी से सहयोग की अपेक्षा है।
सैलजा ने कहा कि सिरसा एक ऐसा शहर जो न केवल अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए जाना जाता है, बल्कि भारतीय वायुसेना के सबसे महत्वपूर्ण एयरबेस के लिए भी देश की सामरिक दृष्टि से अहम है। वर्ष 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में इस एयरबेस को पाकिस्तानी वायुसेना ने निशाना बनाया था, जिसके बाद से जिला प्रशासन ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए है। कुमारी सांसद ने कहा कि इस विकट समय में सभी एकजुट होकर रहे, जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहे। ब्लैक आउट का ईमानदारी से पालन करे ऐसा करने से आप और आपका शहर सुरक्षित रहेगा।