मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा को शादी के लिए मना करने पर युवक द्वारा तेजाब फेंकने की धमकी दी गई है। आरोपी युवक काफी समय से बार बार पीडि़ता को रास्ते में रोक कर तथा फोन कर लगातार आतंकित करता आ रहा है। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पाकिस्तान ने चार घंटे के अंदर किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में हवाई हमले
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव नावला निवासी एक युवक पिछले कई दिनों से उसे फोन पर आतंकित कर रहा है। कॉलेज में आते-जाते हुए भी छात्रा को रोक कर परेशान किया जा रहा है।वह शादी करने के लिए जबरदस्ती दबाव बना रहा है। अगर मना करती हूं, तो आरोपी युवक उसके मुंह पर तेजाब
मुज़फ्फरनगर के ताऊ-भतीजी की पाकिस्तान के हमले में हुई मौत, राजौरी में रहते थे !
डालने की धमकी दे रहा है। उससे शादी करने के लिए ना तो वह खुद तैयार है और ना ही उसके परिजन। बार-बार आरोपी के द्वारा फोन करने से वह परेशान हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।