देहरादून। देहरादून में भू-माफियाओं पर नकेल कसते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में भूमि धोखाधड़ी से जुड़े मामलों में शामिल आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आवाज बने विदेश सचिव विक्रम मिसरी हो रहे ट्रोल ?,X अकाउंट किया प्राइवेट
एसएसपी के निर्देशों पर अमल करते हुए रायपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी नीरज शर्मा, पुत्र महेश चंद शर्मा निवासी: सी-2 कासा टैरेसा अपार्टमेंट, कैनाल रोड, देहरादून वर्तमान पता: गोपाल विहार, डांडा लखौंड, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर,आशु शर्मा, पत्नी नीरज शर्मा,ज्योति पंवार, पुत्री सोहन सिंह पंवार निवासी: लेन नं. 2, शिवगंगा एनक्लेव, डांडा लखौंड, थाना रायपुर के रहने वाले है।
मुज़फ्फरनगर में बसाई जा रही है नई कॉलोनी ‘न्यूमैक्स’, पड़ौसी अपने मकान बेचकर जाने को है तैयार !
इन सभी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में भूमि धोखाधड़ी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ये आरोपी संगठित तरीके से लोगों को प्लॉट और संपत्ति के नाम पर धोखा दे रहे थे।
थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे मामलों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। भूमि से जुड़ी धोखाधड़ी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।