Tuesday, May 13, 2025

पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, कई शहरों में फिर से ब्लैक आउट, दिल्ली से अमृतसर आ रही फ्लाइट वापस लौटी

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में घोषित सीज़फायर के बावजूद पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली गतिविधियाँ जारी हैं। सोमवार रात पंजाब के अमृतसर, जालंधर और होशियारपुर जिलों के कई हिस्सों में ड्रोन मूवमेंट की खबरों के चलते ब्लैकआउट कर दिया गया और सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के सांबा ज़िले में भी ड्रोन गतिविधि देखी गई, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने तत्परता से जवाब देते हुए हवा में ही मार गिराया।

पंजाब में ब्लैकआउट और फ्लाइट डायवर्जन

सोमवार की रात अमृतसर, जालंधर और होशियारपुर के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट किया गया। अमृतसर एयरपोर्ट पर भी उच्च सतर्कता बरती गई। दिल्ली से अमृतसर आने वाली एक फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से बठिंडा के पास से ही वापस दिल्ली भेज दिया गया। यह विमान रात 9:15 बजे अमृतसर पहुंचने वाला था, लेकिन ड्रोन मूवमेंट की सूचना के चलते उड़ान को डायवर्ट कर दिया गया।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिन में कुछ फ्लाइट्स चालू की थीं, लेकिन रात में स्थिति बिगड़ने के बाद दोबारा अलर्ट जारी कर दिया गया।

होशियारपुर और जालंधर में ब्लास्ट की अफवाहें, प्रशासन का बयान

होशियारपुर ज़िले के दसूहा और मुकेरियां क्षेत्रों में ब्लैकआउट के साथ-साथ सायरन बजाए गए। कुछ लोगों ने धमाकों की आवाज़ सुनने का भी दावा किया, हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

डिप्टी कमिश्नर आशिक जैन ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील की और कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

जालंधर में भी ड्रोन गतिविधियों की खबरें आईं, जिसके बाद सुरानस्सी और अन्य क्षेत्रों में ब्लैकआउट कर दिया गया। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने पटाखों के ज़रिए दहशत फैलाने की कोशिश की थी, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

अमृतसर में फुल ब्लैकआउट के आदेश

अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में ड्रोन मूवमेंट की पुष्टि के बाद फुल ब्लैकआउट के आदेश जारी किए हैं ताकि किसी भी संभावित हमले को रोका जा सके।

सांबा में ड्रोन गिराया गया, सेना तैनात

जम्मू-कश्मीर के सांबा ज़िले में भी सोमवार रात को ड्रोन देखा गया, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में ही मार गिराया। घटना के तुरंत बाद इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया और सेना ने स्थिति पर नियंत्रण पाया।

चश्मदीदों के मुताबिक, सायरन बजने के बाद आसमान में जोरदार धमाका हुआ और मलबा गिरता हुआ दिखाई दिया। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और गश्त बढ़ा दी गई है।

भारत की सख्त चेतावनी

हाल ही में हुए एयरबेस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है कि सीमा पर किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक सभी ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया है और संभावित खतरे को टाल दिया गया है।

केंद्र और राज्य सरकारें हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और आम जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घरों में सुरक्षित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय