शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना सदर बाजार के क्षेत्र के ग्राम शाहबाजनगर के बेहटा मजरा के रहने वाले कौशल उर्फ मंगल (25) घायल अवस्था में खेत के किनारे पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि आपसी रंजिश में युवक की हत्या की गई है। इस मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
मृतक के परिजनों ने बताया कि कौशल का 15 दिन पहले एक शादी समारोह में अपने चचेरे भाई संतोष और पुत्तू से विवाद हो गया था। संतोष ने कौशल को जान से मारने को धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि जब कौशल खेत से लौट रहा था तभी संतोष और पुत्तू ने कौशल की रास्ते में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।