नोएडा। नोएडा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने और बाद में उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी को थाना फेस-दो पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फिरोजाबाद के रसूलगढ़ निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय पवन वर्तमान में फेस दो थानाक्षेत्र स्थित नया गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। जब वह किसी काम से नोएडा आया तभी मुखबिर से मिली सूचना पर उसे नया गांव के तिराहे के पास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना फेस दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि आरोपी ने एक युवती के साथ दोस्ती की और उसे शादी करने का झांसा दिया। इस दौरान उसने युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। युवती ने इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की।