मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने ग्राम बिलासपुर के जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान एक शातिर व वांछित गौकश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस, गौकशी के उपकरण और एक जीवित गौवंश बरामद हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में भारत विरोधी पोस्ट शेयर करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दानिश पुत्र आकिल निवासी ग्राम बागोवाली, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है, जो पूर्व में भी गौवध निवारण अधिनियम व आयुध अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में वांछित था।
मुजफ्फरनगर में हुई थी छात्रा से छेड़छाड़, दोषी को तीन साल की सजा और जुर्माना
थाना नई मंडी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बिलासपुर के जंगल में कुछ लोग गौकशी की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति गौवंश को बांधे हुए मिला। पुलिस को देख आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और मौके पर ही दबोच लिया गया। कब्जे से एक तमंचा (.315 बोर),एक जिंदा और एक खोखा कारतूस,गौकशी के उपकरण (चाकू, रस्सी, दबाने के औजार, लकड़ी का गुटका, चटाई आदि),एक जीवित गौवंश (बछड़ा) बरामदग किए है।
मुज़फ्फरनगर में भारत विरोधी पोस्ट शेयर करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
दानिश के खिलाफ वर्ष 2016 में भी गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है। हाल ही में 22 अप्रैल 2025 को हुई पुलिस मुठभेड़ में वह फरार हो गया था जबकि उसका एक साथी पकड़ा गया था। उस मामले में एक होण्डा सिटी कार, 203 किलो गौमांस व अवैध हथियार बरामद हुए थे।
अभियुक्त ने बताया कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो छुट्टा घूम रहे गोवंशों की चोरी कर गोकशी करता है और गोमांस को अलग-अलग शहरों में बेचता है। हाल ही में हरिद्वार में भी उन्होंने गोकशी की थी।