मोगा। पंजाब के मोगा जिले के केपीएस स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। सीबीएसई की 10वीं में हरनूर कौर और सुखमन कौर ने 99% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। वहीं, प्रभलीन कौर ने 12वीं परीक्षा में जिले में टॉप किया। बच्चों ने कहा कि इस कामयाबी में हमारे स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ माता-पिता का भी पूरा योगदान रहा है। अब देश में अच्छे स्कूल हैं और अच्छी पढ़ाई भी होती है। स्कूल के चेयरमैन सुनील गर्ग, डीन मलकीत सिंह और प्रिंसिपल हेमप्रभा सूद ने इस शानदार सफलता के लिए सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि स्कूल स्टाफ की कुशल रणनीति और बेहतर शैक्षणिक माहौल के कारण ऐसी सफलता हासिल हो सकी है। डाॅ. सैफुद्दीन किचलू पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। प्रभलीन कौर ने 98 प्रतिशत और सिमरनदीप कौर धालीवाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस खुशी के अवसर पर स्कूल में बच्चों ने अपने अध्यापकों का मुंह मीठा कराया और खुशी जताई।
बच्चों ने बताया कि कड़ी मेहनत और टीचर के मार्गदर्शन में यह संभव हो पाया है। हमें पढ़ाने के लिए हमारे माता-पिता ने भी कड़ी मेहनत की है। पढ़ने के लिए जितना हो सके, उतना समय दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 12वीं के बाद 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया। इस साल 10वीं कक्षा में 93.66 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कक्षा 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के मुताबिक, इस साल लड़कियों का पास होने का प्रतिशत 95 रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.63 है। पिछले साल लड़कियों का रिजल्ट 94.75 था और लड़कों का 92.71 प्रतिशत था।