गाजियाबाद। गाजियाबाद में सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत हो गई है। पहली घटना मसूरी के सिकरोड-नानकागढ़ी मार्ग पर सवेरे हुई। जहां खड़ी मोपेड़ पर बैठे धर्मेंद्र निवासी यासीनगढ़ी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। धर्मेंद्र ब्रेड सप्लाई का काम करते थे। हादसे में धर्मेंद्र की मौत हो गई। चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी।
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि धर्मेंद्र मूल रूप से गोंडा के कटरा के हलधर मऊ गांव के रहने वाले थे। वह यासीनगढ़ी में किराये के मकान में रहते थे। यहां ब्रेड सप्लाई का काम करते थे। वह मोपेड पर बैठकर किसी का इंतजार कर रहे थे। हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी की पहचान कर ली गई है। जल्द उसको गिरफ्तार किया जाएगा।
वहीं दूसरी घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में आईबीईएस कॉलेज के पास हुई। जहां एक एंबुलेंस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक में पीछे बैठी 49 वर्षीय ममता देवी निवासी छपरौला, बादलपुर, गौतमबुद्धनगर की मौत हो गई। जबकि, बाइक चला रहा जोगिंद्र निवासी गिरधपुर घायल हो गए। मामले में ममता के बेटे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
मृतक महिला के बेटे अश्वनी ने बताया कि उनकी मां नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करती थीं। वह अपने सहकर्मी के साथ बाइक पर डयूटी जा रही थीं। तभी यह हादसा हो गया। एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि एंबुलेंस चालक की पहचान की जा रही है।