गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ मार्ग पर निवाड़ी गांव स्थित अबूपुर में एक मकान में संचालित अवैध पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
अवैध फैक्टरी संचालकों की पहचान नूर मोहम्मद और प्रवल निवासी लोनी के रूप में हुई। दोनों आरोपी सगे भाई है और लोनी से निवाड़ी आकर अवैध पटाखा फैक्टरी चला रहे थे। आग लगने के बाद आरोपी संचालक फैक्टरी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ग्रामीणों का कहना है कि पटाखा फैक्टरी काफी सालों से संचालित की जा रही है। इसकी कई बार शिकायत भी की गई थी। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि एक बार पटाखा फैक्टरी में काफी समय पहले सील लगाई जा चुकी थी। उसके कुछ समय बाद फैक्टरी की सील को गुपचुप तरीके से खोल दिया गया।