गाजियाबाद। गाजियाबाद में गोमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक के दोनों पैर बुरी तरह से कट गए। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक अपनी मां के साथ बरेली जा रहा था।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
वहीं युवक के दोनों पैर कटने से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस आने से पहले यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कूदने से एक युवक बाल-बाल बच गया। हालांकि इस हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए हैं। वह अपनी मां के साथ बरेली जा रहा था।
नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस जब गाजियाबाद जंक्शन पर पहुंची तो वहां पर यात्रियों की भारी भीड़ इंतजार कर रही थी। युवक अम्बरीष अपनी मां के साथ स्टेशन पहुंचा। उसको बरेली जाना था। स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखकर युवक गोमती एक्सप्रेस के आने पर भीड़ को चीरता हुआ आगे बढ़ा। वो मां के लिए ट्रेन में सीट लेने की कोशिश कर रहा था।
इस दौरान उसका पैर फिसल गया और युवक अम्बरीष प्लेटफार्म के नीचे ट्रैक पर गिर गया। जिससे उसके दोनों पैर कट गए। इसके बाद गाड़ी को तुरंत रुकवाया गया और बड़ी मुश्किल के बाद उस युवक को गाड़ी के नीचे से निकाला। अधिकारियों के अनुसार, युवक के दोनों पैर कट गए हैं और वह अपनी मां के साथ बरेली जा रहा था। उधर, रेलवे पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है