नैनीताल। जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल में एक हिंदू परिवार के घर के पते पर एक अज्ञात मुस्लिम व्यक्ति का आधार कार्ड बनने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में गृह स्वामी ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। इस पर उपजिलाधिकारी ने जांच कराने की बात कही है।
शिकायती पत्र में नगर के 21-बड़ा बाजार मल्लीताल निवासी अमित लाल साह ने कहा है कि इस पते पर उनकी पिछले 60 वर्षों से पैतृक संपत्ति है। उन्होंने कभी भी इस संपत्ति को किराये पर भी नहीं दिया लेकिन इस बीच उन्हें पता चला है कि उनके पते पर 58 वर्षीय अब्दुल अलीम खान पुत्र मोहम्मद सईद खाान का आधार कार्ड बना है। इस व्यक्ति के नाम के कई पत्र भी उनके पते पर आते हैं। जबकि वह इस व्यक्ति या उसके परिवार को नहीं जानते हैं। इसलिये उन्होंने आरोपित आधार कार्ड संख्या 249639766204 की जांच कराने की मांग की है।
इस संबंध में एसडीएम नवाजिश खालिक ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। इस मामले को लेकर नगरवासियों में किसी साजिश की चिंता भी व्यक्त की जा रही है और इसे राज्य में चर्चित हो रहे जनसांख्यिकी परिवर्तन से भी जोड़ा जा रहा है।