Thursday, May 15, 2025

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों पर दबाव

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में खुला। सुबह 9:39 पर सेंसेक्स 368 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,962 और निफ्टी 98 अंक या 0.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,568 पर था। शुरुआती कारोबार में सेक्टोरल आधार पर आईटी, रियल्टी, फार्मा, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा इंडेक्स लाल निशान में थे। ऑटो, मेटल और मीडिया हरे निशान में थे।

मुजफ्फरनगर दंगा 2013: 11 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी, पीड़ित परिवार ने बदला बयान

 

लार्जकैप के उलट मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेड बना हुआ है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 33 अंक या 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,170 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 50 अंक या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,197 पर था। व्यापक स्तर पर बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,651 शेयर हरे निशान में और 734 शेयर लाल निशान में थे। सेंसेक्स में अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स थे।

 

मुज़फ्फरनगर में मोबाइल दुकानदार को पड़ौसी ने पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, इटरनल (जोमैटो) और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स थे। चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया ने कहा, “अगर निफ्टी 24,700 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तो यह 24,850-25,000 की सीमा की ओर बढ़ सकता है। गिरावट की स्थिति में 24,500 और 24,350 सपोर्ट स्तर है जो एक एंट्री प्वाइंट के रूप में काम कर सकते हैं।” अधिकांश एशियाई बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

 

हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश

 

टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक और सियोल में सबसे ज्यादा गिरावट रही। हालांकि, जकार्ता हरे निशान में रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। अमेरिका का मुख्य इंडेक्स डाओ जोंस 0.21 प्रतिशत नीचे और टेक्नोलॉजी इंडेक्स नैस्डैक 0.72 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 14 मई को 931 करोड़ रुपए इक्विटी में निवेश किए, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 316 करोड़ रुपए की इक्विटी में खरीदारी की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय